सीतामढ़ी में नानपुर के शिवालय चौक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने को लेकर हुई चाकूबाजी में घयाल अंकित का मोबाइल पुलिस ने जमा करा लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना में नूपुर शर्मा एंगल है या नहीं, यह अंकित के मोबाइल से पता चलेगा।

पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि अंकित के मोबाइल की सीडीआर निकाल कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की साइबर सेल भी इस बात की जांच कर रही है कि घटना के दिन अंकित ने नूपुर शर्मा का वीडियो देखा था या नहीं। साथ ही उसके स्टेटस में कौन सा वीडियो लगाया गया था।

इस बीच बुधवार को गिरफ्तार मो. नेहाल की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। पुपरी एसडीजेएम की कोर्ट में दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद याचिका खारिज की गई। मामले में गिरफ्तार गोड़ा उर्फ गुलाम रब्बानी के किशोर होने का दावा किया है। कोर्ट ने 22 जुलाई को अगली सुनवाई मुकर्रर की है। साथ ही उसे प्रोडक्शन करने का भी आदेश दिया है।

इधर, चाकूबाजी की घटना में जख्मी अंकित झा के स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी के निर्देश पर बहेड़ा जाहिदपुर स्थित अंकित झा के घर के बाहर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, नानपुर व बहेड़ा जाहिदपुर में स्थिति सामान्य हो रही है। पुलिस लगातार इस बात पर नजर रख रही है कि घटना को लेकर फिर से कोई विवाद खड़ा ना हो।

Team.