2019-20 में स्कूल भवन व शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतने एवं राशि गबन करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई तय है। समीक्षा बैठक के दौरान डीपीओ डॉ. अमरेंद्र पाठक ने जिले के नी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है।

साथ ही तलब करते हुए जवाब मांगा है। डीपीओ ने कहा है कि भवन निर्माण शौचालय निर्माण एवं स्कूल के लिए डेस्क बेंच खरीदने के लिए राशि भेजी गई थी।

इसके आलोक में कई स्कूलों द्वारा अब तक डीसी बिल उपलब्ध नहीं कराया गया है। जो गबन का मामला है। ऐसे प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

बीईपा के सहायक अभियंता राजीव कुमार लाल ने बताया कि मिडिल स्कूल विशंभरपुर ननकार मेजरंगज, मवि बेतहा परिहार, बुनियादी विद्यालय रसलपुर मिडिल स्कूल सोनबरसा वथनाहा, मवि कुआरी मदन मेजरगंज, मवि नरहा सुप्पी, मवि रुन्नीसैदपुर, मवि साह टोल पोखरैरा खड़ा व मवि गाढ़ा उर्दू पुपरी के प्रधानध्यापक द्वारा अब तक डीसी बिल नहीं दिया गया है।