सीतामढ़ी में कोविड की तीसरी लहर का प्रसार हो चुका है। जिले में पुलिस महकमा चिकित्सक और कोर्ट भी कोविड के चपेट में आ चुका है। बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

शुक्रवार को डुमरा स्थित राम सकल सिंह साइंस कॉलेज के बाहर छात्रों की भीड़ देखी गई। कॉलेज को स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाती तस्वीर साफ तौर पर बता रही हैं कि लोग सुधरने वाले नहीं है।

परीक्षा शुरू होने से पूर्व एवं परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। कई छात्र बिना मास्क के ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन बिना मास्क के छात्रों को प्रवेश नहीं करने देता है।

बताते चलें कि जिले में इस वक्त 50 से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंच चुकी है। जिले में नाइट कर्फ्यू लागू है। वही परीक्षाओं को छोड़कर कॉलेज, स्कूल कोचिंग संस्थान और छात्रावास भी बंद कर दिए गए हैं।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.