सीतामढ़ी को अपराध मुक्त जिला बनाने को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं। एसपी ने जिले के डेढ़ सौ कुख्यातों की सूची तैयार की है। जिनके गिरफ्तारी को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है।

इसके अलावा जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई है। साथ ही सभी थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं होने पर पुलिस पदाधिकारी न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करें।

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को उत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। उन्होंने थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में रात्रि गस्ती को बढ़ाने का आदेश दिया है।

साथ ही मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को भी गाली मोहल्लों में सघन गश्ती टहलने का आदेश दिया है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल स्थल पर पहुंच जांच करें, इसमें कोताही न करें।

Team.