सीतामढ़ी जिले में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली. घटना जिले के पुलिस लाइन केंद्र की है. यहां सर्विस रिवॉलवर से पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

मामले की जानकारी मिलते ही कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि आलाधिकारी मामले की जांच में जुट गए. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की है.

किसी भी पुलिसकर्मी ने घटना के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टी कर दी है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की है. हालांकि, घटना की जांच जारी है. फिलहाल, इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

मृत पुलिसकर्मी कार्तिक कुमार खगड़िया जिले का रहने वाला है. यह बीते छह महीने से मेहसौल ओपी में पैंथर मोबाइल में कार्यरत था. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले ही पुलिस लाइन के लिए इनका तबादला कर दिया गया था. इसके बाद ही इनके आत्महत्या की खबर सामने आई है.

मृतक के परिजनों को दी गई सूचना
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी पारिवारिक विवाद को लेकर काफी परेशान था. इसी बीच उन्होंने अपने घर वालों से फोन पर बात भी की थी. इसके बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों को मामले की सूचना दी गई है. वहीं, एसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है. बता दें कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

INPUT : PRABHAT KHABAR