गुरुवार को बड़ी बाजार स्थित निजी होटल में होटल परिसर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा होने वाले बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सीतामढ़ी में जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा के अध्यक्षता में बैठक हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने वर्तमान सरकार नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार केवल कुर्सी की सरकार है, बिहार और बिहारियों की बदहाल स्थिति और उनपर प्रतिदिन होने वाले जुल्म से इस सरकार को कोई सरोकार नहीं है।

कहा कि ऐसी व्यवस्था चाहते है जिससे हमारा बिहार फर्स्ट और बिहार फर्स्ट हो और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा निकाला गया है जो सभी जिलों में जाकर पार्टी की समीक्षा करेगी और पार्टी के सिद्धांत अपने कार्यकर्ताओं से साझा करेगी।

मौके पर संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, महिला प्रकोष्ठ शोभा पासवान, आईटी सेल अमित रानू, प्रचार प्रसार प्रमुख संजय सिंह, संगठन विस्तार प्रमुख अजय कुशवाहा, पंचायती प्रकोष्ठ इंद्राणी कुमारी, एससी एसटी प्रकोष्ठ परशुराम पासवान, लेवर सेल रामप्रवेश यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ मनोज पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अजय,छात्रh प्रकोष्ठ सीमांत पासवान, उपस्थित रहे।