सीतामढ़ी भारत-नेपाल बॉर्डर से SSB ने एक नाबालिग को बरामद किया है। वहीं, चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी बदमाश गुजरात के रहने वाले हैं, जो शादी का झांसा देकर नाबालिग को गुजरात लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर बेचने के उद्देश्य से गुजरात ले जाया जा रहा था।

जहां जिले के परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा बॉर्डर से सटे नेपाल के एक गांव से SSB के सहयोग से बचपन बचाव आंदोलन की टीम ने नाबालिग को बरामद किया। सभी चार बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद परिहार थाना को सुपुर्द कर दिया है।

लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को अच्छे घर में शादी करवाने का प्रलोभ देकर ले जा रहे थे। SSB के सहायक कमांडेंट पवन दत्तात्रय खराटे के निर्देशन में रेगुलर मोबाइल चेकिंग और सशस्त्र सीमाबल की विशेष गश्ती दल द्वारा मुक्त कराया गया है।

बता दें कि इन आरोपियों में गुजरात के 2 मुख्य तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब परिवार की नाबालिग लड़की को अच्छे घर में शादी करवाने का झांसा देकर तस्करी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया करता था। इसी उद्देश्य के तहत दोनों आरोपियों ने गुजरात के एक लड़का और एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की के साथ शादी करने का ढोंग रचने के लिए 20 हजार रुपए दिया था।

गरीब परिवार की नाबालिग लड़की का तस्करी चारों आरोपियों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा था। लेकिन नाबालिग को सफलतापूर्वक मुक्त करवाया गया। इसके बाद बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा मामले की जानकारी सीतामढ़ी के एएसपी मनोज राम को दी गई।

एएसपी के निर्देश पर परिहार थाना में चारों आरोपी के विरुद्ध एफआईआर एसएसबी के आवेदन पर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बचपन बचाओ आंदोलन के केन्द्रीय निदेशक मनीष शर्मा ने नाबालिग को बचाने में दिखाई इस तत्परता के लिए एसएसबी 51वीं बटालियन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि नाबालिगों लड़की की तस्करी कर उनके साथ जबरन विवाह और बाल दुर्व्यापार जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस, प्रशासन और सशस्त्र बलों के इस तरह के समन्वित प्रयासों से निश्चित रूप से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

INPUT : BHASKAR