उमस भरी गर्मी झेलने के बाद पिछले तीन दिन से आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल रही है। दिन में तेज धूप, भीषण गर्मी और रात्रि में पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी झेल चुके लोग अब बड़े ही चैन से रह रहे हैं। हर काम को आराम से निबटा भी रहे हैं। दिन में तेज धूप के चलते बीमार पड़ने के कारण लोग काम छोड़ देते थे, लेकिन कड़ी धूप में निकलने की हिम्मत नहीं करते है। बहरहाल, तीन दिनों से मौसम में कुछ हद तक आये बदलाव से बड़ी राहत महसूस की जा रही है।

काले बादलों के नही बरसने से मायूसी
आसमान में लगातार बादलों की आवाजाही के चलते अधिकतर समय सूरज छुपा रहता है। ऊपर से लगातार पुरवा हवा के झोंके चलने से भले ही उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है, लेकिन किसानों को बारिश का अब भी बेचैनी से इंतजार है। बथनाहा के किसान सिकंदर राय, महेश्वर साह एवं अजय कुमार ने बताया कि ‘ऊपर वाले’ बेहद नाराज हैं। यही कारण है कि बारिश लगातार धोखा दे रहा है। बारिश की बेरुखी निराश कर दिया है।

उन्होंने बताया कि बारिश नहीं होने से ऐसे किसान सहम गए हैं, जिन्होंने देर-सबेर बारिश की उम्मीद लगाये काफी पैसा खर्च कर धान की रोपनी करवाये हैं। कोई ऐसा गांव नहीं, जहां अधिकांश छोटे और मझोले किसान के अधिकांश खेत खाली नहीं पड़ी हो। बताया कि मानसून की बारिश ने ऐसा धोखा हाल के दशकों में कभी नहीं दिया था। जिले में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो जिले में अन्न यानी धान का बड़ा संकट उत्पन्न होगा।

अगस्त में हुई थी जोरदार बारिश
किसानों ने बताया कि वर्ष-2018 में भी जुलाई महीने तक बारिश नहीं हुई थी, पर अगस्त के पहले सप्ताह से ही जिले में इस तरह झमाझम बारिश हुई थी कि तमाम नदियों में उफान आ गया था और बाढ़ तक का सामना करना पड़ा था। इस बार अगस्त का पहला सप्ताह बीत रहा है। आसमान में बादलों का जमघट तो लग रहा है, लेकिन बारिश का कोई अता-पता नहीं है। मौसम विभाग ने रविवार तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया था। उसके अनुसार, रविवार तक जिले का मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान है। इस बीच छिटपुट बारिश भी संभव है। लगातार पूर्वा हवा चलने से मौसम सुहाना बना रह सकता है।

6 अगस्त से रफ्तार पकड़ेगा मानसून
इधर, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में 6 अगस्त से उत्तर बिहार में मानसूव रफ्तार पकड़ेगा। दक्षिण बिहार में पांच अगस्त को अच्छी बारिश होने की संभावना है। दूसरी पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में बारिश की संभावना जताई है।