सीतामढ़ी | सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के स्वत: प्रेरित होकर निशुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्ट के आधार पर सीतामढ़ी जिले के 14 शिक्षकों का चयन टीबीटी अवार्ड के लिए किया गया है।

टीबीटी अवार्ड्स सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है जो साल भर ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं।

सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के बनाए गए एवं संचालित इंटरनेट मीडिया के बड़े प्लेटफार्म द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ने बिहार के सभी 38 जिलों से चयनित शिक्षकों को 10 सितंबर को पटना स्थित अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज सभागार में सम्मानित करने की घोषणा की है।

सीतामढ़ी जिले से चयनित 14 शिक्षकों में साधना कुमारी प्रा. वि. यदुपट्टी चोरौत, संजीता कुमारी म. वि. सोनबरसा, वीणा कुमारी म.वि. कोआरी रुन्नीसैदपुर, रूपा कुमारी प्रा. वि. कोदरिया, धीरेंद्र कुमार म. वि. अन्दौली उर्दू परिहार, वंदना कुमारी म. वि. सोनबरसा, ज्योति कुमारी म. वि. भुतही बाजार, रागिनी कुमारी म. वि. सोनबरसा, वीरेंद्र प्रसाद म. वि. सोनबरसा, पूनम कुमारी म. वि. सोनबरसा, जागृति प्रा. वि. श्रीरामपुर रीगा, मो. शमीम अंसारी म. वि. बीएमसी मकतब परिहार, अमृता झा म. वि. डुमरी कला मेजरगंज, शमा परवीन म. वि. प्रखण्ड कॉलोनी रुन्नीसैदपुर को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

टीबीटी अवार्ड में सीतामढ़ी जिले के चयनित शिक्षकों को टीम के फाउंडर सदस्य डॉ. कुमार गौरव ने कहा बधाई देते हुए कहा कि सीतामढ़ी के यह तेजस्वी शिक्षक बिहार के गौरव है।

Team.