भौतिकी (फिजिक्स) में इस साल (2023) के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, फिजिक्स में पियरे एगोस्टिनी (Pierre Agostini), फेरेंक क्रूज (Ferenc Krausz) और ऐनी एल हुइलियर (Anne L’Huillier) को ये अवॉर्ड मिला है.

यह अवॉर्ड उन प्रायोगिक तरीकों के लिए दिया गया जो पदार्थ में इलेक्ट्रॉन गतिशीलता के अध्ययन के लिए प्रकाश के एटोसेकंड पल्स उत्पन्न करता है.

INPUT : ABP NEWS