Helicopter Crash Bipin Rawat Death: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के निधन पर पाकिस्तान, भूटान और अमेरिका समेत कई देशों की ओर से शोक संवेदनाएं प्रकट की गई हैं. बुधवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलिकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों ने जान गंवा दी. इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह घायल हैं उनका इलाज चल रहा है.

पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “भारत में हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य की कीमती ज़िंदगियां गई, जिसपर जनरल नदीम रज़ा, CJCSC और जनरल कमर जावेद बाजवा और COAS ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.”

इस हादसे पर यूएस दूतावास की ओर से भी संवेदनाएं प्रकट गई. अमेरिकी दूतावास ने तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में रावत परिवार और तमाम अन्य लोग जिन्होंने अपनी जानें गवाईं हैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कहा गया है कि जनरल रावत अमेरिका के दोस्त और पार्टनर थे. उन्होंने ग्रुप कैप्टन के जल्द ठीक होने की भी कामना की.

भूटान के पीएम ने इस हादसे पर सवेंदना प्रकट करते हुए कहा, “भारत में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 कीमती जानें चली गईं. भूटान के लोग और मैं भारत और जान गंवाने वाले लोगों के लिए दुआएं कर रहे हैं.”