बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में एक पुल पेशाब की वजह से सड़ गया है. ये पुल राजेन्द्र नगर स्टेशन (Rajendra Nagar Station) के पास का है. पुल से लोग मछुआ टोली और कंकड़बाग के बीच आते-जाते हैं और इस दौरान यहां पेशाब भी करते हैं, जिसके चलते पुल की हालत खराब हो चुकी है. आज तक की टीम जब उस पुल का जायजा लेने पहुंची तब भी पेशाब करने वाले कई लोग देखे गए.

राजेन्द्र नगर का यह पुल रेल लाइन के ऊपर से गुजरता है. पेशाब के एसिड से पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया है. खबर है कि रेलवे अब उस हिस्से को ठीक कर नए लोहे के पार्ट्स लगा रही है. खराब पड़े हिस्से के पास साफ शब्दों में लिखा है कि जो भी इस जगह पर पेशाब करते हुए पकड़ा जाएगा, उसे 500 रूपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि वहां कोई भी ये देखने के लिए या जुर्माना के लिए मौजूद नहीं है.

आजतक के संवाददाता राजेश कुमार झा ने जब पेशाब करने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने एक से बढ़कर एक बहाने दिए. एक स्टूडेंट ने बताया कि उसकी किडनी में पथरी है और वो ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोक सकता. उसे डर था कि बीमारी ज्यादा ना बढ़ जाए इसलिए उसने वहीं पेशाब कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने अपनी गलती मानी और फिर कभी इस पुल पर पेशाब नहीं करने की कसम खाई.

अन्य स्टूडेंट अमरजीत कुमार ने बताया-