PM मोदी ने कहा, ‘ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह टेक्नॉलॉजी का है. इस दशक में भी टेक्नॉलॉजी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है. बिना टेक्नॉलॉजी के जीवन अब एक तरह से अधूरा ही होगा. ये जीवन और टेक्नॉलॉजी की स्पर्धा का युग है और मुझे विश्वास है कि इसमें आप जरूर आगे निकलेंगे.

पीएम मोदी बोले-1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का गोल्डन फेज थी. आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही गोल्डन इरा में कदम रख रहे हैं. जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही ये आपके जीवन का भी अमृतकाल है.

पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर भारत के उन कुछ चुनिंदा शहरों में से है, जो इतना diverse है. सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक,
जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की, उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं.

पीएम ने कहा, ‘आज जिन विद्यार्थियों को सम्मान मिला है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई. आज आप जहां पहुंचे हैं, आपने जो योग्यता हासिल की है, उसके पीछे आपके माता पिता, आपके परिवार के लोग और आपके अध्यापकों जैसे अनेकों लोग होंगे.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है. आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है. वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कानपुर में मेट्रो (Kanpur Metro Rail Project) रेल परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. अपनी कानपुर यात्रा में सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.

अपनी इस यात्रा में उन्होंने आईआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान किए करेंगे. पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन पर उतरेंगे.
11:00 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे.
12:15 बजे आईआईटी के ऑडिटोरियम से निकलेंगे.
12:25 बजे आईआईटी में पहुंच प्रदर्शनी को देखेंगे.
12:30 बजे आईआईटी से मेट्रो से गीता नगर जाएंगे.
12:40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
12:50 बजे सीएसए हेलीपैड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
1:20 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचेंगे.
1:45 बजे मंच पर पहुंचेंगे.
2:45 बजे निराला नगर मैदान से चकेरी रवाना होंगे.
3:20 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन से दिल्ली जाएंगे.