सीतामढ़ी शहर में मंगलवार दोपहर बदमाशों ने पहल नामक एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर धावा बोलकर लूटपाट मचाई। हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की। घटनास्थल पुनौरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर बोकारो कालोनी में पड़ता है।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूरा मामला ही संदिग्ध लग रहा है। घटना ढाई बजे दिन में हुई तो कंपनी के लोगों ने रात आठ बजे पुलिस को सूचना क्यों दी। फाइनेंस कार्यालय संचालित होने के बावजूद सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल न किया जाना भी संदेह पैदा करता है।

एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि लूट की सूचना मिलते ही पहुंचकर छानबीन की। ब्रांच के आपरेशनल मैनेजर अखिलेश कुमार मीनापुर मुजफ्फरपुर निवासी का कहना है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। है।

एसडीपीओ के मुताबिक, 30 से 35 हजार रुपये लूटे जाने बात कही जा रही है। पहल नामक फाइनेंस कार्यालय का सेंटर यहां सीएसपी की तर्ज पर संचालित होता है। अभी छानबीन चल रही है। फाइनेंस कर्मियों का कहना है कि बाइक पर आए चार की संख्या में अपराधी लूटपाट के बाद फरार हो गए। एसडीपीओ का कहना है कि जांच होने के बाद ही स्पष्ट रूप से किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Input : Jagran.