बिहार के सीतामढ़ी मंडल कारा में पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान कारा के विभिन्न वार्डों की सघन जांच की गई. जिसमें पुलिस को मोबाइल, गांजा, सिम सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं. छापेमारी आज गुरूवार को करीब 11 बजे की गई. करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई को जिले के एसपी किशोर राय (SP Kishor Roy) ने नेतृत्व किया.

बोतलेंगौरतलब है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी मंडल कारा से मोबाइल के जरिए अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के निर्देश दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इससे पहले अपराधियों की गुटबंदी को लेकर मंडल कारा के अधीक्षक ने जिले के डीएम, एसपी और सरकार को पत्र लिखा था. जिसमें कई बंदियों के हस्तांतरण करने की मांग की गई थी.

छापेमारी के दौरान मंडल कारा से मोबाइल, सिम, गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही एसपी किशोर राय ने इसको लेकर डुमरा थाना में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए है. छापेमारी दल में सदर एसडीओ राकेश कुमार , एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय , डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय, नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.