सीतामढ़ी जिले के चोरौत में तीन करोड़ की लागत से थाना का भवन निर्माण होगा। इसको लेकर बीती रात भूमि पूजन किया गया। बता दें की चोरौत प्रखंड के रामबाग खेल के मैदान में थाना के भवन के लिए एक एकड़ जमीन स्वीकृत हुई है। जहां पर तीन करोड़ की लागत से तीन मंजिला थाना भवन का निर्माण किया जाएगा।

भवन निर्माण का शुभारंभ थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर किया। मौके पर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सहायक अभियंता संजीव कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अवसर पर थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि थाना भवन के लिए वर्षों से जमीन की समस्या आ रही थी।

लेकिन पुलिस पदाधिकारियों व आम लोगों की पहल पर रामबाग खेल मैदान में एक एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर रिपोर्ट विभाग को सौपी गयी थी। उसके बाद से कब से थाना भवन बनेगा, इसकी चर्चा जोरों पर चल रही थी। पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा निविदा निकालकर भवन निर्माण के लिए टेंडर किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया की तीन करोड़ की लागत से तीन मंजिला भवन में आवासीय क्वार्टर का भी निर्माण होगा। वहीं, पूरे भवन में विद्युत समेत अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ नक्शलियों से सुरक्षा के लिए टावर का निर्माण भी किया जाएगा।

दरअसल, यह थाना नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। बता दें कि वर्ष 2012 से ही चोरौत के ट्राईसम भवन में थाना का संचालन किया जा रहा है। लेकिन पुलिस पदाधिकारी से लेकर जवानों को ठहरने से लेकर आवासीय क्वार्टर की घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भवन की कमी से पुलिस पदाधिकारियों को भी किराए के मकान में डेरा लेकर रहना विवशता बना हुआ है।

INPUT : BHASKAR