सीतामढ़ी में भारतीय जनसभा के आराध्य भगवान श्रीराम की पत्नी व नारी शक्ति की प्रेरणा जगत माता सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने भी प्रसाद योजना में शामिल कर लिया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेडी ने गुरुवार को को राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में लिखित जबाव देते यह जानकारी दी है

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने अपने लिखित जवाब में बताया है कि बिहार सरकार के अनुरोध के आधार पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पुनौरा धाम को स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट में शामिल किया गया है. पुनौरा के गंतव्य को हाल ही

में मंत्रालय की प्रसाद योजना में शामिल किया गया है. स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री के लिखित जवाब की कापी शेयर करते हुए इस जानकारी को साझा किया है और जिलेवासियों की ओर से इसके लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है. सांसद ने कहा है कि उनके द्वारा संसद में लगातार आवाज

उठाने एवं पर्यटन मंत्री को चिट्ठी लिखने के बाद आज खुशी हो रही है कि हमारा प्रयास सफल रहा. प्रधानमंत्री ने जय श्री राम को जय सियाराम का नारा दिया था और अयोध्या की तरह सीता जन्मभूमि को भी विकसित करने का कमीटमेंट

किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सीता नवमी पर आये थे, तब सीता जन्मभूमि के विकास को लेकर

कमीटमेंट किये थे. सीएम ने गंभीरता पूर्वक केंद्रीय मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी थी. सांसद ने बताया है कि मंत्रालय द्वारा

इस योजना के तहत पुनौरा धाम के विकास के लिए पहले चरण में 36.8 करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी गयी है. बता दें कि उक्त योजना में देश के विभिन्न राज्यों के 12 महत्त्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थलों को पहले से शामिल किया गया था. मां सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम 13वां धार्मिक पर्यटन स्थल है, जिसे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के प्रसाद योजना में शामिल किया गया है. राज्य पर्यटन मंत्रालय ने पूर्व में ही पुनौरा धाम को उक्त योजना में शामिल करते हुए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजा था, जिसे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने अब स्वीकृति दे दी है. इसका खुलासा पिछले वर्ष तब हुआ था, जब श्री सीता जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र विकास

परिषद के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने 16 जून 2021 को सरकार से बिहार गजट में नगर के जानकी स्थान, पुनौरा धाम, हलेश्वर स्थान एवं पंथपाकर धाम का किस रूप में जिक्र है? इसकी सूचना मांगी थी. जवाब में विभागीय लोक सूचना पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी थी कि पंथपाकड़ धाम एवं हलेश्वर स्थान को स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत रामायण परिपथ में शामिल किया गया है, जिसका डीपीआर स्वीकृति के लिये केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजा गया है. वहीं, पुनौराधाम के बारे में के पर्यटकीय विकास के लिये प्रसाद योजना अंतर्गत 3686.96 लाख का डीपीआर स्वीकृति के लिये केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को भेजा