गुवाहाटी से चलने वाली डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का रेल रूट बहुत जल्द बदलने वाला है। कहा जा रहा है कि अब इस ट्रेन को नए मार्ग से चलाए जाने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता हो तो ​दिल्ली से गुवाहाटी जाने में लगभग तीन घंटे का बचत होगा। दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस को वाया दरभंगा चलाने पर विचार किया जा रहा है

आमान परिवर्तन व विद्युतीकरण के बाद रेलवे मंडल प्रशासन ने मंडल के दो नई राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा है। रेलवे मंडल के प्रस्ताव की मंजूरी मिली तो दोनों राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाइगुड़ी से कटिहार- सहरसा- दरभंगा- सीतामढी भाया नरकटियागंज – गोरखपुर व न्यू जलपाईगुड़ी – कटिहार-जोगबन्नी-सुपौल- दरभंगा-सीतामढी भाया नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते चलेगी। इस रुट पर राजधानी के परिचालन से उत्तर बिहार की लगभग सभी जिला मुख्यालय राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ जाएगी। इन दिनों नये क्षेत्र में यात्रियों की संख्या अधिक बताई जा रही है। माना जा रहा है कि लोग इस ट्रेन का उपयोग हवाई जहाज के विकल्प के रूप में कर सकते हैं। चुकी दरभंगा में हवाई अड्‌डा शुरू होने से उत्तर बिहार में बड़े पैमाने पर लोग हवाई यात्रा करने लगे हैं।

इस रूट पर दो नई इंटरसिटी ट्रेनों का भी है प्रस्ताव
रेलवे सूत्रो ने बताया कि इस नई दोनों रूटों पर न्यू जलपाईगुडी से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही इन रूट से रोज 25 माल ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव दिया गया है। माना जा रहा है कि इस नये रूटों पर राजधानी, इंटरसिटी व माल ट्रेनों के परिचालन से मंडल को अर्निंग के मामले में काफी फायदा पहुंचने वाला है।

इस रूट से दिल्ली जाने में तीन घंटे की होगी बचत
डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली के बीच भाया हसनपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को 41 घंटा 43 मिनट का समय लगता है। नये प्रस्तावित रूट से राजधानी चलाए जाने पर करीब तीन घंटे समय का बचत होगा। यात्री डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली करीब 38 घंटों के सफर में पहुंच पाएंगे। इसके साथ ही उत्तर बिहार के कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सीतामढी, व चंपारण के लोगों को लाभ मिलेगा