बिहार के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी अब 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को होगी. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बुधवार पटना की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है.

राजकीय राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहले से अवकाश तालिका में 30 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था.

इस संबंध में 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का फैसला शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है. असल में पहले 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन तय था लेकिन रक्षाबंधन अब 31 अगस्त को हो रहा है. इसी आलोक में अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है.

इस बार रक्षाबंधन को लेकर शंका की स्थिति बनी हुई है. लोक पूछ रहे हैं कि इस साल 2023 को रक्षाबंधन कब है? विद्वानों के मुताबिक 30 अगस्त्त को पूर्णिमा 10:12 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त को 7:45 तक रहेगा. 30 तारीख को जैसे ही पूर्णिमा 10:12 मिनट से शुरू होती है.

उसी समय भद्रा तिथि चढ़ रही है. भद्रा तिथि को अशुभ योग माना जाता है. भद्रा यमराज का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भद्रा तिथि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. 30 अगस्त को 10:12 मिनट से भद्रा तिथि शुरू होती है जो रात्रि 8:58 मिनट तक रहेगी.

30 अगस्त को पूर्णिमा पर दिन भर भद्रा का प्रकोप रहेगा. इसलिए 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. मनोज मिश्रा ने कहा कि ऐसे में जो लोग 30 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं तो भद्रा समाप्ति के बाद रात्रि 9:00 बजे से बांध सकते हैं.

INPUT : ETV BHARAT