मार्च से शुरू हुई गर्मी अप्रैल आते आते जानलेवा हो चुकी है. गर्मी की वजह से जनजीवन बुरी तरह से बाधित हो चुकी है. राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाके में इस वक्त हीटवेव की कंडीशन है. गर्मी की वजह से मौसम विभाग ने हीटवेब का अलर्ट जारी कर रखा है और हालात ऐसे बन गये हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में गर्मी को लेकर चिंता जतायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है और आगे इसके और खतरनाक होने की आशंका जतायी गयी है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.