बिहार के कई जिलो में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने ठंड के साथ कई जिलो में बारिश का अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी किया है. झारखंड और इसके आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) रहने और बिहार से टर्फ गुजरने के कारण बिहार के 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उनमें किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई शामिल हैं.

इन जिलों में मंगलवार को बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के कारण इन जिलों में 3 से 5 डिग्री तापमान में गिरावट भी आ सकती है लेकिन कहीं भी कोल्ड डे जैसी स्थिति नहीं रहेगी. इन तमाम जिलों में कहीं पर भी ओला गिरने या बिजली गिरने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में सिर्फ बारिश होगी जिससे तापमान गिर सकता है और ठंड बढ़ सकती है. कहीं पर भी बादल गरजने या बिजली गिरने की संभावना नहीं जताई गई है, जो राहत वाली बात है.

26 जनवरी के बाद मिलेगी राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कई जिलों में होने वाली बारिश और कोल्ड डे से जल्द ही लोगों को राहत मिल सकेगी. 26 जनवरी के बाद बिहार में कहीं भी बारिश की सम्भावना नहीं जताई गई है. 26 जनवरी के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. पटना और आसपास के जिलो में ठंढ से थोड़ी राहत है. पटना के अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. पटना का अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री बढ़कर 22.2 डिग्री दर्ज किया गया है वहीं सबसे अधिकतम तापमान फारबिसगंज में रिकॉर्ड किया गया जो 25.2 डिग्री रहा. बिहार में सबसे कम तापमान छपरा में रिकॉर्ड किया गया जो 10.5 डिग्री रहा.