बिहार पुलिस ने छह नक्सलियों समेत 31 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है। पुरस्कार राशि एक से तीन लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा एक अपहृत को बरामद करने पर भी एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। एसटीएफ के एडीजी सुशील खोपड़े के आदेश से सभी 32 इनामियों की सूची जारी की गई है।

बिहार पुलिस ने छह नक्सलियों समेत 31 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है। पुरस्कार राशि एक से तीन लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा एक अपहृत को बरामद करने पर भी एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। एसटीएफ के एडीजी सुशील खोपड़े के आदेश से सभी 32 इनामियों की सूची जारी की गई है।

बिहार एसटीएफ के अनुसार, औरंगाबाद, वैशाली, बेगूसराय, मधेपुरा, गोपालगंज, नवादा, शिवहर, मधुबनी, भोजपुर, गया, सिवान, लखीसराय और जमुई जिले के कुख्यात वांछित फरार नक्सलियों व अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है। घोषित पुरस्कार की वैधता दो साल की होगी।

इस दौरान जो भी पुलिसकर्मी फरार नक्सली या अपराधी को गिरफ्तार करेगा उसे इनाम दिया जाएगा। अगर कोई आम नागरिक पुलिस को सूचना देकर इनामी अपराधियों व नक्सलियों की गिरफ्तारी में मदद करेगा या अपहृत की सूचना देगा तो उसे भी पुरस्कार राशि दी जाएगी। वैशाली के वार्ड नं तीन बुद्धा कालोनी अदलवाड़ी से अपहृत विनायक कुमार की बरामदगी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।

इन पर हुई इनामों की घोषणा
तीन लाख के इनामी नक्सली : नंदलाल यादव, उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान जी, राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उफ्र ब्रेक, सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, संजय यादव उर्फ गोदरई, राजेंद्र सिंह (सभी औरंगाबाद)। अरबिंद उर्फ अविनाश दास उर्फ अशोक दास, जमुई।

तीन लाख के इनामी अपराधी : राज विवेक उर्फ फिरंगी, राकेश कुमार उर्फ छोटू, दिलीप कुमार सिंह (सभी वैशाली)। नगीना महतो, सुधीर सिंह उर्फ लंबुआ, शशि ठाकुर (सभी बेगूसराय)। जनेश्वर यादव, प्रमोद यादव (सभी मधेपुरा)। मनीष कुावाहा, गोपालगंज।

दो लाख के इनामी अपराधी : रवि सहनी, आलोक सिंह, विकास महतो, राजू पटेल, इंद्रसेन कुमार (सभी वैशाली), नितीश कुमार, महेश महतो (सभी बेगूसराय), छोटू यादव उर्फ विनय यादव, नवादा, विशाल झा उर्फ राजा, शिवहर, दीपक पांडेय, सलीम मिया उर्फ मुन्ना, भोजपुर। गोल सिंह, सिवान।

एक लाख के इनामी अपराधी : बैजनाथ मांझी, गया, मौसम कुमार, लखीसराय, किशुन यादव, मधुबनी