शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी और प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार का वेतन बंद कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने गुरुवार को वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है। इसकी सूचना विभाग के द्वारा राजभवन को भी दे दी गई है। विभाग के निर्देश के आलोक में कालेजों का निरीक्षण नहीं करने और लंबित परीक्षाओं का ओयजन करने में तत्परता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की है।

विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में गुरुवार को पूर्व से निर्धारित बैठक में नहीं आने को लेकर यह कदम विभाग ने उठाया है। पाठक के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार किसी कुलपति का वेतन बंद किया गया है।

गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति समेत तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कालेजों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। लंबित परीक्षाएं शीघ्र आयोजित कर परीक्षाफल का प्रकाशन सुनिश्चित करें।