अन्याय के खिलाफ लड़ाई लंबी होती है लेकिन अंत में जीत न्याय की होती है. बिहार में भी एक बेटी की मां को वर्षों इंतजार के बाद न्याय मिला है. कैमूर जिले में सपना नाम की युवती की हत्या कर दी गई थी. पांच साल की लंबी लड़ाई के बाद मृतका की मां ने अपनी बेटी के आरोपी पति को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. बताया जाता है कि सपना अपने दो बच्चे और एक बेटी के साथ खुश थी. परिवारिक जीवन अच्छे से चल रहा था कि लेकिन एक दिन पति से किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसके बाद गुस्साए पति ने किरोसिन तेल डालकर जिंदा जला डाला.

पड़ोसी ने जब हंगामा किया तो घर वाले रोहतास के जमुहार अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिकी इलाज के बाद बनारस रेफर किया.  42 दिन इलाज के बाद सपना की मौत हो गई. मौत से पहले महिला ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके पति पैसे की मांग करते है कि अपने घर वालो से पैसे मांगो. यह घटना कुदरा थाना में वर्ष 2017 में हुई थी.

हैवान पति को मिली उम्रकैद
भभुआ सिविल कोर्ट के प्रभात कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने दहेज में हत्या मामले में आरोपी पति अभय सिंह को आजीवन कारावास और साथ मे 10 हजार की अर्थदंड का आदेश जारी किया है. संजय कुमार शर्मा अपर लोक अभियोजक सिविल कोर्ट भभुआ ने बताया कि कुदरा थाना में 2017 में दहेज में हत्या मामले की सुनवाई में प्रभात कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने आरोपी पति की आजीवन कारावास की सजा सुनवाई है. साथ मे 10 हजार अर्थदंड लगाया है. वहीं, पैसा नहीं देने पर 6 माह की सजा बढ़ जाएगा.