सीतामढ़ी | साल 2018 में जारी अधिसूचना में निहित प्रावधान व जिला शिक्षक स्थापना समिति के निर्णय का हवाला देते हुए जिले के 23 शिक्षकों के तबादला सूची जारी किए जाने के मामले में डीईओ बुरी तरह फंस गए है।

इस मामले को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा ने डीईओ को तलब करते हुए 24 घंटे के भीतर जबाव मांगा है। डीएम ने डीईओ से कहा है कि आपके द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी का प्रभार ग्रहण संबंधी 24 जून 2023 को जारी पत्र के आलोक में 25 जून 2023 को प्रभार ग्रहण किया गया। साथ ही 26 जून 2023 की तिथि में हस्ताक्षर कर गोपनीय ढंग से 12 जुलाई को शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया, जो आश्चर्य की बात है।

जबकि आपके द्वारा 30 जून 2023 को शिक्षकों के स्थानांतरण से इनकार करते हुए शिक्षा विभाग में स्थानांतरण संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं होने की बात बताई गई थी। इधर कार्यालय से स्थानांतरित लिपिकों के विरमन व योगदान करने वाले नए लिपिक को कार्य का प्रभार नहीं दिए जाने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

इस मामले में भी डीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी लिपिक का स्थानांतरण हो चुका है। जिसे 25 जून तक ही विरमित कर देना था। लेकिन यहां के लिपिक को 12 जुलाई को विरमित किया गया। वहीं शिक्षकों के स्थानांतरण के प्रभारी लिपिक मनोहर कुमार व अनिल झा को अब तक विरमित नहीं किया गया।

हालांकि इस मामले में डीईओ ने आरडीडीई निर्देश का हवाला देते हुए उक्त दोनों लिपिको के विरमन रोकने संबंधी बात कही है। लेकिन जानकारों के अनुसार डीईओ उक्त दोनों लिपिकों के लिए आरडीडीई से कार्य प्रभावित संबंधी याचना की थी। जो प्रावधान के विरुद्ध है। क्योंकि लिपिकों यह स्थानांतरण निदेशक के निर्देश पर किया गया था।

दो लिपिक के विरमन स्थगन आरडीडीई के निर्देश के आलोक में किया गया है। शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी प्रक्रिया विभाग के प्रावधान के तहत किया गया है। अगर इसमें किसी तरह की आपत्ति होती है तो वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
— अमरेंद्र कुमार पाठक, डीईओ, सीतामढ़ी

आपको बता दें कि शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर कई सवाल उठ रहे है। डॉ. अमरेंद्र कुमार पाठक डीईओ के साथ डीपीओ स्थापना स्वयं है। इसके नाते दोनों पदों पर अपना स्वयं का हस्ताक्षर करते हुए 23 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी कर दी है।

अब शिक्षकों को कब तक नये स्कूल में योगदान करना है इसकी तिथि नहीं दर्शायी गई है। हालांकि बताया गया है कि जुलाई माह का वेतन नये स्कूल के स्थापना से भुगतान होगा।

Team.