मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में बिहार के सीतामढ़ी से पढ़ने छात्र आए छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सुसाइड करने वाले छात्र को सुभारती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के सुभारती यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले बीसीए फर्स्ट ईयर के छात्र शशीरंजन ने रविवार रात हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्र का शव यूनिवर्सिटी परिसर में लहूलुहान पड़ा मिला। छात्र की मौत से कैंपस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बिहार के सीतामढ़ी के महिन्दवाड़ा थाना क्षेत्र के महेशा फरकपुर गांव निवासी किसान मनोज कुमार का बेटा शशि रंजन सुभारती विवि में बीसीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र था। शशि मदन लाल ढींगरा वीर हकीकत राय हॉस्टल में रहता था।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रविवार रात 11:54 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए कमरे से निकलता दिख रहा था। इसके बाद वो नीचे कूद गया। वार्डन और अन्य स्टाफ तुरंत शशि को इमरजेंसी में ले गए। सर में गंभीर चोट के कारण उसे वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन, उसकी मौत हो गई। वहीं, विवि प्रशासन ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि शशि की किसी छात्रा से दोस्ती थी, उसने शशि से बात करने से मना कर दिया था। शशि ने छात्रा की सहेली को फोन किया लेकिन, उसने भी बात कराने से मना कर दिया। जिसके बाद शशि ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। शशि के मोबाइल की जांच कराई जा रही है। शशि की 20 दिसंबर से परीक्षा होनी थी।

मोर्चरी पहुंचे शशि के ताऊ के बेटे चंद्रमोहन और दूसरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया कि चार भाई-बहनों में शशि तीसरे नंबर का था। दो बड़ी बहने हैं। रात को भी शशि ने मां से फोन पर बात की थी लेकिन उसने कुछ नहीं बताया था। बहन की शादी को लेकर भी चर्चा की थी।

चंद्रमोहन ने बताया कि एडमिशन के बाद से उसने कभी कोई शिकायत या परेशानी के बारे में नहीं बताया। चंद्रमोहन ने पुलिस कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया। विवि के प्रेस प्रवक्ता अनम शेरवानी का कहना है कि कुलपति द्वारा कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। निजी कारणों के चलते छात्र द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।