एसएसबी ने शुक्रवार को गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। सशस्त्र सीमा बल 51वीं बटालियन के सोनबरसा कैम्प के सहायक कमांडेंट हिमांशु राठौड़ के नेतृत्व में सीमा पर तैनात जवानों को नशीले पदार्थों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया हैं।

इसे लेकर बॉर्डर पर न सिर्फ चौकसी बढ़ाई गई है, बल्कि खुफिया तंत्र को भी विशेष रूप से लगाया गया। कमांडेंट के मुताबिक सोनबरसा बॉर्डर से सूचना मिली कि गांजा की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। इस सूचना पर जवानों की टीम बनाकर उन्हें एक्टिव कर दिया गया।

शुक्रवार की अहले सुबह साढ़े बजे करीब पिलर संख्या 325/2 के समीप एक तस्कर को 29 किलोग्राम गांजा के साथ पहले से घात लगाए जवानों में दबोच लिया। तस्कर की पहचान सीमावर्ती मलगंवा थाना के वार्ड 9 निवासी महेंद्र सहनी के 23 वर्षीय पुत्र श्रीराम सहनी के रूप में की गई हैं।

जवानों ने बरामद गांजा के साथ आरोपी तस्कर को सोनबरसा थाना को सौंप दिया है। एसएसबी की इस कार्रवाई में एसआई जीडी लेख राज, कांस्टेबल जीडी निकम नीलेश, जीडी विनोद कुमार की सहभागिता थीं। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत तीन लाख 91 हजार बताई जा रही है।

INPUT : BHASKAR