वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड में निर्माण व रिमाडलिंग कार्य किया गया है. औड़िहार के पास नाॅन इंटरलॉकिंग और औड़िहार-भटनी रेलखंड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग का कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया जबकि कई ट्रेनाें के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
21 जून: 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
22 जून :15552 वाराणसी सिटी- दरभंगा एक्सप्रेस
22 जून : 14008 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस
23 जून : 14007 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस
26 जून : 12538 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
26 जून :12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस

ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
22 जून : 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस छपरा- गाजीपुर सिटी- औड़िहार के रास्ते
21 जून :14018 आनंद विहार- रक्सौल एक्सप्रेस अयोध्या गोरखपुर -सीवान- छपरा के रास्ते
21 से 24 जून तक : 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस वाराणसी- शाहगंज- मऊ- फेफना के रास्ते
25 जून : 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस फेफना- मऊ- शाहगंज- वाराणसी के रास्ते
22 जून: नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी- डीडीयू- पाटलिपुत्र- सोनपुर के रास्ते चलायी जाएगी.

22 जून: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी- डीडीयू- पाटलिपुत्र – सोनपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
22 जून: डा. अम्बेडकर नगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी- डीडीयू- पाटलिपुत्र- सोनपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
22 जून: रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14017 रक्सौल- आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-गोरखपुर -मनकापुर -अयोध्या के रास्ते चलायी जाएगी.
24 जून: अम्बाला कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14524 अम्बाला कैंट- बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अयोध्या- मनकापुर- गोरखपुर- सीवान- छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.

INPUT : PRABHAT KHABAR