ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे अब तक 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगी. इसी क्रम में एक और आनंद विहार से सीतामढ़ी एवं जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस डीडीयू-पटना- बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते 04060 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन आठ बजे पटना रुकते हुए 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी 04059 जयनगर- आनंद विहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को जयनगर से 17 बजे खुलकर 23.20 बजे पटना रुकते हुए अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. ,बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी.

इस स्पेशल में द्वितीय-सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे. 04070/04069 आनंद विहार- सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस ‘लखनऊ- गोरखपुर- नरकटियागंज-रक्सौल के रास्ते

04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित एक्सप्रेस 20 मई से 1 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई से 2 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली,’ लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज एवं रक्सौल स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.