स्थानीय प्राधिकार कोटे की विधान परिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन के बीच दीवार खींचना तय हो गया है. दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली में एक बयान में कहा है कि राजद अपने दम पर चुनाव लड़ेगा. एमएलसी चुनाव के संदर्भ में यह हमने पहले ही निर्णय ले लिया था.

विधान परिषद की सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में जमे हैं कांग्रेसी

पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों की सीट शेयरिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी दिल्ली में जमे हुए हैं. शनिवार को कांग्रेस नेताओं की बात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से नहीं हो सकी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने बताया कि आलाकमान की ओर से अब तक किसी तरह का निर्देश नहीं मिला है. यह माना जा रहा है कि जल्द ही सीट शेयरिंग व प्रत्याशी को लेकर कोई फैसला हो जायेगा. दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत कुमार शर्मा और राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह जमे हैं.

कांग्रेस के नेता शनिवार को तेजस्वी के दिल्ली आने का इंतजार करते रहे. अब तक महागठबंधन के अंदर विधान परिषद सीटों की शेयरिंग नहीं होने से सरगर्मी बढ़ गयी है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि पार्टी के पास प्रत्याशी हर निर्वाचन क्षेत्र में हैं. आलाकमान के निर्देश के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.

TEAM.