बिहार के सीतामढ़ी में डकैती की बड़ी वारदात हुई है. अपराधियों ने अधिवक्ता के घर, जिसमें पोस्ट बैंक भी संचालित होता है; में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड गोली भी फायर की. 15 से 20 की संख्या में पहुंचे सशस्त्र डकैतों ने जेवरात और नगद समेत 8 लाख की संपत्ति लूट ली. अधिवक्ता के घर में उनकी मां किरण कुमारी पोस्टमास्टर हैं, जिसकी वजह से घर के अंदर ही पोस्ट बैंक भी संचालित था.

हथियार के बल पर डकैतों ने परिवार के लोगों को घर के अंदर बंधक बना लिया और गन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना बैरगनिया थाना के भकुरहर गांव के वार्ड नम्बर 17 की है. रामकुमार श्रीवास्तव और उनके पुत्र अधिवक्ता अंकित वर्मा ने बताया कि लगभग 8 डैकत घर के अंदर थे और लगभग 10 से 12 घर के बाहर थे. सभी के हाथ में हथियार थे. लगभग 8 लाख की की संपत्ति लूट ली गई है साथ ही डकेत दो मोबाइल भी ले गये हैं.

डकैतों ने बहू के जेवर और कपड़े भी नहीं छोड़े हैं. बैरगनिया पुलिस को सूचना देने के 10 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और कार्रवाई में जुट गई है. डकैती की इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम है. बैरगनिया थाना पुलिस डकैतों का सुराग लगाने के लिए श्वान दस्ता की टीम को मौके पर बुला रही है. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल कायम है. आशंका जताई जा रही है घटना को अंजाम देने के बाद सभी डकैत सीमा पार कर नेपाल में प्रवेश कर गए होंगे.