सीतामढ़ी के बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। इस बाबत सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेल मंत्री से इस के जल्द निर्माण शुरू करने का आग्रह किया है।

लोकसभा में सांसद ने कहा कि शहर के बीचो-बीच रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इस निर्माण की योजना की राशि रेलवे मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है परंतु आज तक धरातल पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

इसके साथ ही पुपरी (जनकपुर रोड) में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य धीमा होने की भी शिकायत की है। लोकसभा में सांसद ने रेल मंत्री से इस पर ध्यान देकर कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है।

बताते चलें कि सीतामढ़ी शहर के मेहसौल में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण लंबे समय से अधूरा है। इसको लेकर नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया हुई है लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके अलावा पुपरी में भी रेलवे ओवर ब्रिज बन रहा है लेकिन निर्माण का कार्य काफी धीमा है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.