सीतामढी के शांति नगर स्थित एसएलके कॉलेज की वीरान पड़ी तीन एकड़ आठ डिसमिल भूमि पर प्राचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार सिन्हा एवं कॉलेज के बड़ा बाबू नागेंद्र प्रसाद के साथ विधिवत भूमि पूजन किया। उक्त अवसर पर ज्योतिषचार्य दीनबंधु झा ने मंत्र उच्चारण एवं वैदिक रीति से विधिवत पूजा संपन्न करवाया।

महाविद्यालय के प्रमुख शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर प्रो. सिन्हा ने बताया कि महाविद्यालय एक छोटे से भवन में चल रहा है जहां इंटरमीडिएट से लेकर स्नातक के सभी विषयों में प्रतिष्ठा की पढ़ाई होती है। साथ ही बीसीए एवं एनटीटी की पढ़ाई होती है। लगभग 11000 विद्यार्थी कॉलेज में अध्यनरत है।

उन्होंने कहा कि विगत पाँच दशकों से कालेज पुनरोत्थान खोज रहा था जिसकी पूर्ति की जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शांति नगर स्थित भूमि आज भी पानी एवं जलकुंभी से भरा पड़ा है। कालेज की भूमि अतिक्रमित की जा रही थी जिसके कारण इसके उपयोग हेतु कार्य करने का निर्णय लिया गया। यहाँ कला भवन, विज्ञान भवन, परीक्षा भवन के साथ ही ऑडिटोरियम बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

वर्तमान में मिट्टी भराई एवं बाउंड्री का काम शुरू किया जा रहा है इसलिए आज भूमि पूजन संपन्न हुआ है। उक्त अवसर पर प्रो० निखत फातिमा, प्रो० दीपक कुमार, प्रो० चंद्र भूषण, डॉ संजय कुमार, सुनील कुमार, प्रो० चंदन कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, प्रो० पंकज कुमार, प्रो० मृत्युंजय कुमार प्रसाद , प्रो० आलोक कुमार यादव, प्रो० स्वाति कुमारी, प्रो० सानूवर अली, प्रो० सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.