सीतामढ़ी के रीगा थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक स्कूल में एकत्रित हुए थे। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों में जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव निवासी सुन्दन कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के पंचगछिया वार्ड नंबर 12 निवासी राहुल कुमार और कन्हैया कुमार के रूप में की गई है। इसकी जानकारी देते हुए सीतामढ़ी सदर डीएसपी रामकृष्णा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है।

एक देसी कट्टा सहित कई हथियार बरामद

उन्होंने बताया कि रीगा के थानेदार राम इकबाल प्रसाद को थाना क्षेत्र के बुलकीपुर उच्च विद्यालय के पास अपराध की योजना बना रहे बदमाशों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद थानेदार ने वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए थाने के दलबल के साथ वह पुलिस पदाधिकारी के साथ स्कूल की घेराबंदी की।

वही छापेमारी करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 4 हजार नगद, एक बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे सभी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

INPUT : BHASKAR