महिला थाने में गुरुवार शाम उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, जब दिल्ली से पटना आईं दो युवतियां आपस में शादी करने की जिद पर अड़ गईं। उनका कहना था कि वे एक-दूसरे को पसंद करती हैं, लेकिन घरवाले उनके रिश्ते से नाराज हैं। वे शादी करना चाहती हैं।

दोनों बालिग हैं। थाना पुलिस ने दोनों युवतियों को समझा-बुझा कर घर भेज दिया। हालांकि वह यह कहती रहीं कि वो कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगी। थानाध्यक्ष कुमारी किशोरी सहचरी ने बताया कि मामला उनके क्षेत्राधिकार का नहीं है।

इस बाबत कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। बताया जाता है कि दोनों युवतियां साथ रहती हैं। एक युवती का कहना है कि सहेली के स्वजनों उसपर अपहरण करने का आरोप लगा रहे हैं। दूसरी लड़की ने कहा कि दोनों अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं। अगर वे घर लौटीं तो उसके स्वजन दोनों की हत्या कर देंगे।

पांच साल से एक दूसरे को जानती हैं युवतियां

बता दें कि दोनों लड़कियां पटना की निवासी हैं। काफी दिनों से वह दिल्ली में रह रही थीं। थानें में युवतियों ने बताया कि वह पांच साल से एक दूसरे को जानती हैं। स्वजनों से जब अपनी पसंद बताई तो उन्होंने विरोध किया। कहा कि यह रिश्ता नामुमकिन है। युवती ने कहा कि पसंद जानने के बाद स्वजनों ने खूब बातें सुनाईं।

परिवार ने दोनों के रिश्ते का किया विरोध

बताया जाता है कि दिल्ली रहने के दौरान एक लड़की के स्वजन ने बेटी के अपहरण की एफआइआर पाटलिपुत्र थाने में दर्ज करा दी। परिवार ने दोनों के रिश्ते का काफी विरोध किया। एक युवती ने बताया कि उसकी सहेली के स्वजनों उसपर अपहरण करने का आरोप लगाया है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों बालिग हैं। हमारी इच्छा शादी करने की है।