सीतामढ़ी शहर के सदर अस्पताल परिसर में जल्द अवैध पार्किंग से मुक्ति मिलेगी। सदर अस्पताल के सामने खंडहर में तब्दील आईसोलेशन वार्ड में जल्द निर्माण किया जाएगा वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण।

पार्किंग स्थल निर्माण को लेकर बुधवार को जिले से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं अमीन के साथ अस्पताल के भूमि का अमानत करवा कर अवैध कब्जा को मुक्त कराया। साथ ही खंडहर में तब्दील वार्ड को जेसीबी से तोड़कर परिसर का निर्माण किया जा रहा है।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके झा ने बताया अस्पताल के सामने खंडहर में तब्दिल पुराने आइसोलेशन वार्ड में वाहन पार्किंग स्थल निर्माण का निर्णय लिया गया था। इस बावत डीएम के निर्देश पर जिले से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के समक्ष अमीन के द्वारा अमानत कर अवैध कब्जा को हटाया गया। साथ ही जेसीबी से पुराने भवन को तोड़कर हटाया गया।

उन्होंने कहा उक्त स्थल पर जल्द वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण सम्पन्न होगा। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि सदर अस्पताल में लोगों को वाहन पार्किंग के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी उन्हें गाड़ी बाहर लगाने को कहते हैं और गाड़ी बाहर लगाने पर गाड़ी चोरी होने का डर सताता है।

Input : Hindustan