जिले के नव गठित नगर निकायों में बुधवार में से नए वार्डों के परिसीमन के गठन का कार्य शुरु हो गया। नए वार्ड का गठन जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा। नगर निगम में चार हजार नौ सौ 23 की जनसंख्या पर एक वार्ड बनेगा। नगर परिषद एवं नगर पंचायत डुमरा के साथ कुल 17 मौजों को जोड़कर 66.09 वर्ग किलोमीटर में बनाये गए निगम की जनसंख्या दो लाख 26 हजार 457 है। जिसमें 46 वार्ड बनाये जाएंगे। इसकी जानकारी जिला उप निर्वाचन अधिकारी बिनोद कुमार ने दी है। उन्होंने कहा मानक एक्ट के तहत वार्ड का गठन जनसंख्या के आधार पर किया जाता है

। जैसा कि पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है। पुपरी में 16 सौ 55 की जनसंख्या पर बनेगा एक वार्ड: उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा नव गठिन नगर परिषद जनकपुर रोड उर्फ पुपरी में 16 सौ 55 की जनसंख्या पर एक वार्ड बनाया जाएगा। जिसकी जनसंख्या 41 हजार 365 है। इसमें कुल 25 वार्ड बनाये जाएंगे।

26 वार्ड का होगा नगर परिषद बैरगनिया

निर्वाचन अधिकारी ने कहा 42 हजार 895 की जनसंख्या पर नगर परिषद बैरगनियां का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग ने 16 सौ 50 की जनसंख्या पर एक वार्ड गठन का निर्देश दिया है। जिसमें कुल 26 वार्ड बनाये जाएंगे।

नगर निकाय अधिकारी व कर्मी रहेंगे मुक्त

निर्वाचन अधिकारी ने कहा नव गठित नगर निकायों में वार्ड गठन कार्य से स्थानीय नगर निकाय के अधिकारी एवं कर्मी कार्य से मुक्त रहेंगे। प्रभारी एवं वरीय अधिकारी वार्ड गठन टीम का कर कार्य का संपादन करेंगे।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.