बिहार के 20 शहरों का न्यूनतम पारा गिरा

पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठंडक मैदानी इलाकों तक पहुंची गयी है. उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने बिहार में कंपकंपी ला दी है. पिछले 24 घंटों में मौसम के इस बदलाव से राज्य के कई शहरों का न्यूनतम पारा सात डिग्री तक गिरा है. बिहार के 20 शहरों का न्यूनतम पारा दस डिग्री से भी नीचे आ गया.

तापमान में और आएगी गिरावट

इस बार बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है. अभी बिहार के गया जिला में सबसे अधिक ठंड है. बिहार के अधिकतर शहरों का तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है. तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है. दो से तीन दिनों में इसका असर दिखेगा.

दो घंटे 26 मिनट देर से आयी बेंगलूरु वाली फ्लाइट

पटना में धुंध और खराब मौसम का हल्का असर बुधवार को भी पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर दिखा. इंडिगो की बेंगलुरू वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से दो घंटे 26 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई और लगभग उतने ही देरी से उड़ी भी. इसकी वजह बेंगलुरू का खराब मौसम रही. इसकी वजह से इस विमान से पटना से बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को इसका लंबा इंतजार करना पड़ा और वे परेशान रहे.

बिहार में ठंड और बढ़ेगी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में शनिवार से पछुआ के प्रवाह में और तेजी आएगी. इससे पारा दो से तीन डिग्री तक और नीचे आएगा. सुबह और शाम के अलावा दिन में भी ठंड बढ़ेगी.

बिहार के 15 शहरों में गिरा न्यूनतम तापमान

बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह बढ़ने लगा है. 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रहा है, जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. पिछले 24 घंटों में 14 शहरों के न्यूनतम और 15 शहरों के अधिकतम तापमान में कमी आयी है

input : parbhat khabar