सीतामढ़ी में यूरिया खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी के बीच प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी ने इस बाबत मीडिया से कई जानकारियां साझा की है. उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में उपलब्ध यूरिया खाद की मात्रा एवं कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है.

प्रभारी डीपीआरओ सोनी कुमारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी पर निगरानी रखी जा रही है. उर्वरक अधिकृत विक्रेता से बैग पर छपे अधिकतम खुदरा मूल्य पर पॉस बायोमेट्रिक से ही क्रय किया जायेगा एवं बिक्री रसीद भी दिया जायेगा।

सभी प्रखंडों में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. बैरगनिया में 0.225, बाजपट्टी में 60.12, बथनाहा में 12.167, बेलसंड, में 2.79, बोखरा में 18.45, चोरौत में 127.125, डुमरा में 50.67, मेजरगंज में 3.92, नानपुर में 113.895, परिहार में 62.325, परसौनी में 24.919, पुपरी में 191.565, रीगा में 0.05, रुनीसैदपुर में 120.86, सोनबरसा में 27.844, सुप्पी में 9.135, सुरसंड में 211.815, कुल 1037.870 टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है।

कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी आम जनता को उर्वरक मिलने में परेशानी या कठिनाई हो रही है तो पैनिक ना हो। उर्वरक की कालाबाजारी एवं अनिमियता की शिकायत मिलती है तो जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 06526-250316 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। उर्वरक वितरण में अनियमितता और निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री की शिकायत दूरभाष संख्या 0612-2233555 पर प्रतिदिनः सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक की जा सकती है।

Team.