सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर के रक्सिया बागमती नदी में नाव पलटने से बड़ी हादसा होते – होते टली है। बताया जा रहा है की उक्त नाव पर 8लोग सवार थे। जिन्हे स्थानीय गोताखोर के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि नाव और उसपर लदे तीन साइकिल और खाने पीने के समान तथा खाद के बोरे डूब कर नष्ट हो गए है।

बताया जा रहा है कि, सभी लोग स्कूल के एमडीएम की समान और अन्य गांव वाले साइकिल लाद कर खाने पीने के समान और खाद लेकर जा रहे थे। इसी बीच नाव नदी में डूब गई। इस संबंध में रुनीसैदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नाव पर चार ही लोग सवार थे और उन्हें स्थानीय गोताखोरों के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

हालांकि रेस्क्यू टीम भेजी जा रही थी टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बाहर निकाल लिया गया। उक्त घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है। बतादे की इससे पूर्व दैनिक भास्कर के द्वारा इस चचरी पुल के बारे में खबर लिखा गया था।

इसमें बताया गया था की यहां के लोग 8महीने इस त्रासदी से परेशान रहते है। सिर्फ चार महीने के लिए चचरी पुल सहारा रहता है। रक्सियां में हर साल ऐसी घटना दर्जनों बार होती है। लेकिन आज तक इसपर पुल नही बन सका। उक्त नाव हादसा के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

बता दें कि कई सालों से इस पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा आवाज उठाई गई लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की नजर इस पर नहीं है इस पुल के नहीं बनने से 12गांव के 18000 लोग प्रभावित हो रहे हैं।

Input : Bhaskar.