बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी कानून को लेकर सीएम  लगातार सख्‍त रुख दिखाते हैं लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं। ताजा मामला 60 वर्षीय एक व्‍यक्ति से जुड़ा है जिन्‍होंने अपने पोते की छठी पार्टी के मौके पर हाथ में शराब की खाली बोतल लिए ऑर्केस्‍ट्रा डांसर के साथ जमकर धमाल मचाया। इस पारिवारिक समारोह में हर कोई दादा के इस धमाल का लुत्‍फ ले रहा था लेकिन किसी ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो देखते ही हरकत में आई पुलिस ने दादा को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया।

घटना नरकटियागंज के सैदपुर की है। मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को यहां के रहने वाले रमेश कुमार सिंह के घर उनके पोते के छठीहार की पार्टी चल रही थी। पार्टी में ऑर्केस्ट्रा भी बुलाया गया था। इस मौके पर दादा भावुक हो गए। पोते के जन्‍म की खुशी का आलम यह था कि दादा, फिल्‍म शराबी में अमिताभ बच्‍चन के डांस की तरह नाचने लगे। ऑर्केस्‍ट्रा डांसर के साथ दादा के ठुमके देखकर हर कोई भौचक था लेकिन पार्टी का मजा भी ले रहा था।

कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान परिवार के किसी सदस्‍य ने दादा को शराबबंदी कानून की याद दिलाते हुए शराब की बोतल के साथ डांस करने से रोका भी था लेकिन तब तक उनका वीडियो बन चुका था। थोड़ी देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। खोजते-खोजते घर पहुंची पुलिस ने रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब उनके बचाव में उनके परिवार और आसपास के लोगों का कहना है कि उनके हाथ में शराब की खाली बोतल थी। उन्‍होंने या पार्टी में मौजूद किसी भी व्‍यक्ति ने शराब नहीं पी थी।