सीतामढ़ी में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने ड्रोन कैमरे के साथ दो नेपाली नागरिकों को नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़ा है। परिहार के कन्हमा में एसएसबी कैंप के जवानों ने यह कार्रवाई की है।

एसएसबी की ओर से बताया गया कि दोनों नेपाली नागरिक अवैध रूप से ड्रोन कैमरा लेकर भारत में प्रवेश कर रहे थे। पकड़े गए युवक की पहचान महोत्तरी जिला (नेपाल) अंतर्गत गौशाला थाना के श्रीपुर गांव के रहने वाले नागेंद्र यादव के पुत्र अनिल कुमार एवं भूईल गांव निवासी राम ललित ठाकुर के पुत्र जितेंद्र कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।

मामले को लेकर एसएसबी के एएसआई सुरेंद्र कुमार के आवेदन के आलोक में बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बताया गया कि दोनों आरोपित बैग में ड्रोन कैमरा लेकर भारतीय क्षेत्र में आए। बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने इनसे कागजात की मांग की लेकिन इन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। वहीं पूछने पर संतोषप्रद जवाब भी नहीं दिया।

Team.