सीतामढ़ी में इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचार का माहौल रहा। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं एसपी ने लक्ष्मी किशोरी विद्यालय समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान गड़बड़ी कर रहे कई कर्मियों पर गाज गिरी।

परीक्षा के पहले दिन ही जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्रों से कुल आठ कर्मियों को गिरफ्तार करवाया। सभी परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन का उपयोग करते पकड़े गए थे। इनमें मेहसौल स्थित रहमानिया मदरसा के 2 वीक्षक, बरियारपुर मध्य विद्यालय के 3 कर्मी, डीएवी स्कूल के 2 और सेंट्रल स्कूल के 1 कर्मी शामिल है।

सभी आठ कर्मियों को तत्काल परीक्षा ड्यूटी से हटा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी के आदेश पर कई व्हाट्सएप ग्रुप पर फर्जी प्रश्नपत्र डालकर वायरल करने वाले चार ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएम ने व्हाट्सएप ग्रुप पर फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने के मामले को गंभीरता से लिया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने एमपी हाई स्कूल, ओरिएंटल हाई स्कूल, लक्ष्मी हाई स्कूल, मदरसा रहमानिया, बरियारपुर हाई स्कूल, किसान कॉलेज, डीएवी स्कूल समेत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा अनुमंडल में एसडीएम और एसडीपीओ समेत कई अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.