इस वक्त की बड़ी खबर पटना से है जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीते 2 दिनों से सियासी हलचल के बाद नीतीश ने यह फैसला किया है। नीतीश अब राजद के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे। इसके साथ राजद कोटे से मंत्रियों को बड़े विभाग दिए जाएंगे। अब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर आठवीं बार शपथ लेंगे।

राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन से बाहर निकले नीतीश कुमार ने एलान कर दिया कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री थे हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी से उनकी क्या नाराजगी थी तो वे सवालों को टाल गए। नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों की आम सहमति हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए।

Team.