सीतामढ़ी में भिट्ठामोड़ बॉर्डर से एक पाकिस्तानी युवती समेत तीन लोगों को एसएसबी ने पकड़ा है। पकड़ी गई युवती खादिजा नूर फैसलाबाद की रहने वाली है। उसके पास से फैसलाबाद के एक यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है। एसएसबी ने पाकिस्तानी युवती के साथ दो युवकों को भी हिरासत में लिया है।

युवती के पास से हैदराबाद का फर्जी आधार कार्ड मिला है। पाकिस्तानी युवती के साथ गिरफ्तार युवकों में एक नेपाल का और दूसरा भारतीय नागरिक बताया जा रहा है। दोनों उसे सीमा पार कराने में सहयोग कर रहे थे। पाकिस्तानी लड़की बिना वैध दस्तावेज के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी।

सूत्रों के मुताबिक खादिजा नूर पाकिस्तान से दुबई और उसके बाद काठमांडू पहुंची थी। काठमांडू से वह भारत में प्रवेश कर रही थी। एसएसबी के डीआईजी के रंजीत ने कहा कि भिट्ठामोड़ बॉर्डर पार कर भारत पहुंची पाकिस्तान युवती को एसएसबी ने पकड़ा है। उसके पास से दो हजार पाकिस्तानी रुपए, दस यूएई के नोट समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।

एसएसबी ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है। सूत्र बता रहे हैं एसएसबी कैम्प में देर रात एसपी ने पहुंचकर पाकिस्तानी युवती से पूछताछ की है। पुलिस द्वारा आधिकारिक रूप से अब तक मीडिया से इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Team.