बिहार पुलिस की नौकरी हासिल करना लाखों युवाओं की चाहत रहती है। लंबे अरसे के बाद बिहार में सिपाही के आठ हजार से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा पहले ही ली जा चुकी है।

सफल उम्‍मीदवार अब नौकरी हासिल करने के काफी नजदीक पहुंचते दिख रहे हैं। इस बीच भर्ती प्रक्रिया में लेटलतीफी और कुछ हद तक अपनी ही गलती के कारण कई उम्‍मीदवार इस मौके से चूकते भी दिख रहे हैं। ऐन शारीरिक फिटनेस जांच परीक्षा के मौके पर कई महिला प्रतिभागी गर्भवती हो गई हैं, तो कई पुरुष अभ्‍यर्थी अपनी हड्डी तोड़कर बैठे हुए हैं। ऐसे अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।

बिहार पुलिस में 8,415 सिपाही की भर्ती को लेकर गुरुवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) आरंभ हो गयी। गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में पीईटी का आयोजन किया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित कई अभ्यर्थियों ने आयोग से अपनी परीक्षा में तिथि बदलाव की मांग की है। 

कई अभ्यर्थियों ने पारिवारिक, निजी, चिकित्सीय, अस्थि भंग एवं गर्भावस्था आदि को लेकर तिथि परिवर्तन की मांग की है। केंद्रीय चयन पर्षद के चेयरमैन केएस द्विवेद्वी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन नहीं होगा। विज्ञापन में ही पूरी जानकारी दे दी गई है। ऐसे में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित समय मं  जारी रहेगा।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.