बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 9 जनवरी 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा। एडमिट कार्ड सिर्फ सेंट अप जांच परीक्षा में पास हुए परीक्षार्थियों के लिए मान्य है। बिना एडमिट कार्ड के कोई भी छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी।

12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। हालांकि, अगर आपको इससे कम अंक मिलते हैं तो आपको कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

INPUT : BHASKAR