सीतामढ़ी शहर में सड़क किनारे लगे अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा सोमवार को अभियान चलाकर हटाया गया। मेहसौल ओपी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सीतायल होटल से लेकर मेहसौल पुल और दूसरी तरफ मेहसौल चौक से डुमरा रोड के गणेश पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

डुमरा रोड में सड़क के किनारे टीवीएस शोरूम के सामने सड़क पर अतिक्रमण को देख उन्हें वार्निंग दी गई, इसके अलावा चालान भी काटा गया। अतिक्रमण मुक्त कराने नगर परिषद के प्रबंधक रघुनाथ पासवान एवं ट्रैफिक प्रभारी रवि रंजन कुमार दर्जनों सशस्त्र बल, महिला पुलिस एवं मजदूरों के साथ जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में लगे थे।

इस दौरान कई दुकानदार सड़क से अवैध अतिक्रमण को खुद से हटाने लगे। वही, टीवीएस शोरूम के संचालक और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई। ट्रैफिक प्रभारी ने 1 घंटे का समय देकर उन्हें सड़क मुक्त करने को कहा। विदित हो कि शहर में जाम के कारण आम जनजीवन काफी व्यस्त हो जाता है। घनी आबादी एवं सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होने के कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है।