भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार डकैतों का आतंक जारी है। डकैतों द्वारा लगातार डकैती करके पड़ोसी देश नेपाल का लाभ उठाते हुए डकैत नेपाल में घुस जा रहे है। इधर, सुरसंड थाना क्षेत्र के भिठ्ठा ओपी अंतर्गत श्रीखंडी भिठ्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सशस्त्र डकैतों ने सीआरपीएफ के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर सुनील झा के घर पर धावा बोलकर नगद, सोना के आभूषण साढे छ भर व चांदी के पुराने 3 पीस सिक्का व डकैतों ने घर मे एक घंटा तक बारी बारी से ट्रैंक, बक्सा, सूटकेस, गोदरेज, अलमीरा खोल कर लूट पाट की।

वही, डकैतों ने रिटायर फौजी इंद्रकांत झा घर में प्रवेश कर हथियार के बल पर लूटते हुए फरार हो गया। बता दें कि रिटायर फौजी इंद्रकांत झा पीछा करने लगे किंतु डकैत भाग निकले करीब 70 हज़ार की संपत्ति लूट ली। गृह स्वामी ने बताया की छत रास्ते से प्रवेश कर गया। वहीं, सुनील झा के घर में दिवाल के रास्ते प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया।

गृह स्वामी ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में डकैत अपने-अपने हाथो में सभी रिवाल्वर से लैश थे। घटना की सूचना मिलते ही सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, ओपी प्रभारी राजेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गृह स्वामी से पूछताछ की।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.