सीतामढ़ी में बिजली विभाग अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग द्वारा टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। टीम का नेतृत्व व मॉनिटरिंग स्वंय कार्यपालक अभियंता रोशन कुमार द्वारा किया जा रहा है।

छापेमारी में तीन दिनों में जहां सीतामढ़ी डिविजन में एक करोड़ 80 लाख की वसूली हुई है। वहीं 30 लोगों पर अवैध कनेक्शन को लेकर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा बिल जमा नहीं करने वाले 60 से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है।

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा बिल भुगतान को लेकर बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई जारी है। बताया कि दो हजार से अधिक बिल की राशि वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। इसके साथ ही छापेमारी के दौरान अवैध कनेक्शन पर बिजली जला रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

INPUT : BHASKAR